दिघलबैंक के हरूवाडांगा चौक पर पुलिस की सख्ती, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों में हड़कंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक /मो अजमल

हरूवाडांगा चौक पर अनावश्यक जाम की समस्या को देखते हुए दिघलबैंक थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने सोमवार को दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस की सख्ती से ई-रिक्शा और ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने चौक पर जबरन भीड़ लगाने वाले चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए जाम को हटवाया और भविष्य में जाम न लगाने की हिदायत दी। थाना अध्यक्ष ने साफ कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और चालान भी काटा जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद चौक पर जाम की समस्या से राहत मिली, जबकि पुलिस की सख्ती को देखते हुए वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

दिघलबैंक के हरूवाडांगा चौक पर पुलिस की सख्ती, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों में हड़कंप

error: Content is protected !!