पटना/संवादाता
बिहार में गुरुवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटो में 1592 नए कोरो ना के मरीज मिले है ।राजधानी पटना में 290,अररिया 95,कटिहार 41,किशनगंज 26,पूर्णिया में 96 सहित अन्य जिलों में मरीज मिले है ।

मालूम हो कि बिहार में कोरोना से 855 मरीजों की अब तक मौत हुई है और कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13646 है ।मालूम हो कि 24 घंटे में कुल 1,05,128 सैम्पल की जांच हुई है । राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.17 है ।
Post Views: 202