क्रिकेट प्रतियोगिता में पलासी की टीम ने दहगामा टीम को 7 विकेट से हराया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला स्थापना दिवस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट जहांन अली मस्तान क्रिकेट स्टेडियम टेढ़ागाछ में रविवार को आठवा लीग मैच दहगावा एवं पलासी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमे पलासी क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दहगामा टीम को दिया। दहगांव क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ऑल आउट होकर 115 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पलासी की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और यह मैच जीत कर क्वार्टर जगह बनाई। इस मैच का मैन ऑफ द मैच आनंद कुमार को दिया गया जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 12 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। जिस वजह से इस मैच का में मैन ऑफ द मैच आनंद कुमार को कैसर मार्बल्स के द्वारा पुरस्कार दिया गया।

वही आठवां लीग मैच में अंपायरिंग की भूमिका मुन्ना किंग एवं मुन्ना भारती ने संभाला। कॉमेंटेटर की भूमिका आईएच रब्बानी व नाकिर आलम, नवाज हिंदुस्तानी ने संभाला, स्कोरर में हिमायत अली एंव उम्र इंतेखाब ने अपना योगदान दिया। मैच के आयोजन कर्ता अबू बसर,राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, गोविंद तिवारी,आदिल आलम,वकील आजाद इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन के लिए अपना योगदान दिए हैं।

Leave a comment

क्रिकेट प्रतियोगिता में पलासी की टीम ने दहगामा टीम को 7 विकेट से हराया