लगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन
संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) के
ब्रेक वाइंडिंग से धुआं उठने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । बता दे कि बी6 कोच के ब्रेक से धुआं उठाता देख तुरंत मामले को संज्ञान में लिया गया। घटना के समय ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी। ब्रेक में खराबी के कारण धुआं निकल रहा था।
रेल अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन लगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही। जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक जांच में ब्रेक में खराबी की बात सामने आई है, जिससे धुआं निकलने लगा।जिसके बाद रेलवे के इंजिनियर मौके पर पहुंचे और खराबी को ठीक किया गया ।जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।ट्रेन रवाना होने के बाद यात्री और रेल अधिकारियों ने राहत का सांस लिया है।