टेढ़ागाछ/ किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ हाई स्कूल मैदान में टीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को सिकटी एवं शाहबाज बाहुबली की टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस सिकटी की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिकटी की टीम निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 100 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया।
फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहबाज बाहुबली की टीम 5 विकेट खोकर मात्र 79 रन ही बना पाई और ये मुकाबला सिकटी की टीम 21रनों से जीतकर टीपीएल कप पर कब्जा जमाया। इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी, मुखिया प्रतिनिधि शहजाद आलम, मुश्ताक़ आलम, पूर्व प्रमुख इस्माईल आज़ाद, मुश्ताक़ शम्सी ने सिकटी टीम के कप्तान को ट्रॉफी वितरित किया। इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच जुलकरनैन को दिया गया।
उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बनाएं और गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। वहीं अंसार आलम सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 192 रन बनाएं जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। फाइनल मुकाबले में अमरेंद्र सिंह व मिसकात अंजुम ने अंपायर की भूमिका निभाई, कमेंट्री का भार रुबाब आलम, उम्र सिद्दीक व शमीम अख्तर ने संभाला।
इस टूर्नामेंट के आयोजक मुन्ना किंग व शंकर भारती ने अहम भूमिका निभाई, मुख्य अतिथि में राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश राही, अकरम आलम, अबु बसर, आदिल अख्तर, नैयर आलम, समिति प्रतिनिधि मंजर आलम, राहत हुसैन के साथ जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।