Search
Close this search box.

किशनगंज मंडल कारा के बंदी की मौत मामले में पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई, सर्किल इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष को किया गया लाइन हाज़िर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हेडक्वार्टर डीएसपी व ट्रैफिक डीएसपी की दो सदस्यीय टीम करेगी जांच

किशनगंज/प्रतिनिधि


मंडल कारा के बंदी की मौत मामले में  एसपी सागर कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है।एसपी ने ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह व पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है।मृतक के परिजनों के द्वारा पुलिस की पिटाई से हुई मौत का आरोप लगाने के बाद एसपी ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित किया है। डीएसपी अशोक कुमार व ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सिंह की दो सदस्यीय टीम पूरे प्रकरण की जांच करेगी।जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहाड़कट्टा थाने में धनजी कुमार की प्रतिनियुक्ति बतौर थानाध्यक्ष की ही है।गौरतलब हो कि मवेशी व्यापारी से हुई लुट की घटना मामले में मृतक हसीबुल को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेजा गया था। भागलपुर में हसीबुल की मौत के बाद मामला तुल पकड़ने लगा था।मृतक के परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाया था।जिसमें ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह व पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार पर हसीबुल की पिटाई का आरोप लगाया गया था।

शिकायत मिलने के बाद एसपी सागर कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फिलहाल ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर व पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष को हटा दिया।साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दिया।इस मामले में पुलिस की एक टीम पोठिया भी पहुंची थी।मृतक के परिजनों से भी घटना की जानकारी ली गई थी।इधर घटना के बाद कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मृतक के परिजनों के पास पहुंचने लगे है।

यहां बता दें किकिशनगंज मंडल कारा के बंदी की मौत रविवार की सुबह पोठिया थाना क्षेत्र के मिलिकबस्ती निवासी हसीबुल हक 30 वर्ष की मौत भागलपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी।दस दिनों पूर्व पोठिया थाना क्षेत्र में मवेशी व्यापारी से हुई लुट की घटना मामले में मृतक हसीबुल को पोठिया थाना की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर मंडल कारा भेजा गया था। तबीयत बिगड़ने के कारण बंदी को जेल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण 27 दिसम्बर को भागलपुर रेफर किया गया था। भागलपुर में इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई थी।

Leave a comment

किशनगंज मंडल कारा के बंदी की मौत मामले में पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई, सर्किल इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष को किया गया लाइन हाज़िर

× How can I help you?