Search
Close this search box.

नेपाल में बम धमाके के बाद बॉडर पर बढ़ाई गई सुरक्षा,संयुक्त ग़स्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


अररिया / अरुण कुमार


नेपाल के सुनसरी जिला के इटहरी में हुए बम ब्लास्ट के बाद भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है।भारत नेपाल खुली सीमा पर भारत और नेपाल दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसी मुस्तैद है।सरहद की सुरक्षा में भारत की ओर से लगे एसएसबी और नेपाल के आर्म्ड पुलिस फोर्स और सेना के जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से खुली सीमा पर गश्ती की जा रही है।

अररिया से सटे नेपाल की सीमा से लगने वाले इलाके में ऐतिहातन कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है।हर आने जाने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर के साथ जांच कर एक दूसरे देशों में प्रवेश करने दे रहे हैं। उल्लेखनीय हो कि आज मंगलवार को सुबह सुनसरी के इटहरी में राजाबादी संगठन की ओर से तीन सीरियल बम ब्लास्ट किया गया था।इससे पहले संगठन की ओर से सुनसरी के एसपी को मैसेज किया गया था और इलाके में पोस्टर लगाकर बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी।जिसके तहत सुबह में तीन अलग अलग स्थानों पर तीन बम ब्लास्ट हुए।हालांकि दो बम डिफ्यूज करने के दौरान हुई थी।

Leave a comment

नेपाल में बम धमाके के बाद बॉडर पर बढ़ाई गई सुरक्षा,संयुक्त ग़स्ती

× How can I help you?