बिहार :चुनावी सरगर्मिया तेज,कांग्रेस के वर्चुअल रैली में केंद्र और बिहार सरकार पर जम कर हुआ प्रहार

SHARE:

कटिहार/रितेश रंजन

बिहार का चुनाव पूरे देश मे लाएगा बदलाव – कांग्रेस प्रभारी और राज्य सभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल

चुनाव की घोषणा के बाद सियासी तापमान बढ़ने लगा है । चुकी ये कोरोना काल है ऐसे में पार्टी के नेता वर्चुअल संवाद के जरिये कार्यकर्ताओ से रूबरू हो रहे है इसी क्रम में बिहार कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे विधानसभा वार वर्चुअल रैली बिहार क्रांति महासम्मलेन कटिहार के एक निजी होटल के सभागार में आयोजित की गई ।

जिसमें कांग्रेस के वरीय नेताओ ने वर्चुअल संवाद के जरिये कार्यकर्ताओ को चुनावी संदेश दिया कि किस तरह पार्टी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करे ,इस वर्चुअल संवाद में दिल्ली के मंच से पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा कांग्रेस प्रभारी राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल और पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कार्यकर्ताओं से मंच साझा किया है । श्री गोहिल ने कहा कि बिहार का चुनाव पूरे देश मे बदलाव लाएगा साथ ही साथ विपक्ष पर जम कर प्रहार करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा भाजपा देश मे निजीकरण के नाम पर बेरोजगारी बढ़ा रही है ।

वही जीडीपी का डर सबसे नीचे है ।कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री प्रेम राय ने बताया कि इस वर्चुअल रैली के माध्यम से कांग्रेस के नेताओ ने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयार रहे वहीं उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उत्साहित है और पूरे दम खम के साथ चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।श्री राय ने कहा कि इस वर्चुअल सम्मेलन में कटिहार के करीब 1 लाख कार्यकर्ता जुड़े है और इसका लाभ विधान सभा चुनाव में मिलेगा ।

सबसे ज्यादा पड़ गई