Search
Close this search box.

जियापोखर पुलिस द्वारा देसी शराब की आधा दर्जन भट्ठी व जावा किया गया नष्ट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक/किशनगंज/मुरलीधर झा

पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देशन में जियापोखर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में अभियान चला कर आधा दर्जन देसी शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है।साथ ही कारवाई में 60 लीटर से अधिक अर्धनिर्मित कच्चा जावा को विनष्ट किया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में देसी शराब बनाने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


सोमवार को पुलिस भट्ठियाें का पता लगाने के बाद मौके पर पहुंची थी।इस दौरान पुलिस ने राजागाँव, सोनमनी, गिल्हाबारी,हारीपारा आदि क्षेत्रों में छपामारी करते हुए देसी शराब बनाने वाली छह भट्ठियों को पूरी तरह नष्ट कर दिया।


पुलिस इस मामले में धंधेबाजों की पहचान करने की कार्रवाई में जुटी है।बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाई जाती है।सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी की है।थानाध्यक्ष ने बताया कि चिन्हित क्षेत्रों में छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी।

Leave a comment

जियापोखर पुलिस द्वारा देसी शराब की आधा दर्जन भट्ठी व जावा किया गया नष्ट

× How can I help you?