Search
Close this search box.

फारबिसगंज में “प्ले एंड प्लैटर कार्निवल “और “श्री उत्सव” का कार्यक्रम आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज/बिपुल विश्वास

तेरापंथ भवन के साधन श्री परिसर के खुले मैदान में “प्ले एंड प्लैटर कार्निवल “और “श्री उत्सव” का कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में फारबिसगंज तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ कन्या मंडल के द्वारा यह दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि इसमे तरह-तरह के फूड स्टॉल, गेम स्टॉल तथा विभिन्न प्रकार की स्टाॅल शॉपिंग के लिए तेरापंथ महिला मंडल एवं कन्या मंडल के द्वारा उपलब्ध करवाए गए थे। इस कार्यक्रम में 40 स्टाॅल लगे थे जिसमें पन्द्रह स्टॉल शॉपिंग के लिए तथा दस स्टॉल खाने पीने के सामान के तथा दस स्टॉल गेम्स के मुहैया करवाए गए थे।


कार्यक्रम की शुभ शुरुआत फारबिसगंज की उपासिका प्रभा सेठिया एवं सुधा सेठिया के द्वारा नमस्कार महामंत्र एवं मंगल पाठ के द्वारा करवाई गई। तत्पश्चात प्रेरणा गीत का संगान सामूहिक रूप से महिला मंडल और कन्यामंडल की टीम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर मंचन केसरी एवं नगर पालिका की अध्यक्षा वीणा देवी ने इस कार्यक्रम का आगाज उद्घाटन सत्र में किया ।

जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ एवं सभी संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद थे। विधायक मंचन केसरी ने पूरी महिला मंडल एवं कन्या मंडल की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम शहर में आयोजित होते रहने चाहिए। नगर पालिका अध्यक्षा वीणा देवी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने चाहिए ताकि।

जनता के पास सभी सामान किफायती दामों में उपलब्ध हो सके वे भी अपने जीवन में कुछ पल खुशियों के बिता सके एवं वहाॅ की नारियां भी जागरूक होकर अपनी जीविका चलाने में सक्षम बने। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समय दोपहर दो बजे से रात्रि आठ बजे तक रखा हुआ था। कार्यक्रम के प्रारंभ से लेकर रात्रि आठ बजे तक फारबिसगंज समाज के सभी वर्गो का जमावड़ा बना रहा और काफी अच्छी उपस्थिति दर्ज की गई।इस दो दिवसीय मेले में प्रवेश निशुल्क था।

जिसके कारण यहाँ की काफी जनता इस मेले का लुफ्त उठा पाई। मेले में लगे हुए झूले एवं गेम्स काउंटर पर सभी ने अपना मनोरंजन किया तथा फूड स्टॉल पर बच्चों एवं बड़ों की भीड़ लगी हुई थी। इस मेले में आए हुए सभी ने प्राय करके विभिन्न स्थलों से तरह-तरह के कॉस्मेटिक ,ज्वेलरी, भगवान की फोटो,ऊनी एवं फैंसी वस्त्रो आदि की खरीदारी अपनी जरूरत के मुताबिक भी की। इस मेले में फारबिसगंज व सुपौल से आए हुए दुकानदारों ने अपनी दुकाने इस मेले में लगाई थी।फारबिसगंज के सभी वर्गों की सभी संस्थाओं को इसमें आमंत्रित किया गया था।


स्थानीय सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद एवं मंत्री मनोज भंसाली ने इस सफलतम कार्यक्रम के लिए महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता सेठिया एवं कन्या मंडल की संयोजिका हर्षा डागा को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि आगे भी इस तरह की आयोजन आप सभी करते रहें हम सभी का सहयोग हमेशा आपको मिलता रहेगा।

महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता सेठिया एवं मंत्री वीणा बैद ,कन्या मंडल प्रभारी विनीता बैगानी इस कार्यक्रम की संयोजिका समता बोथरा ,सुमन चिंडालिया, प्रिया डागा, भाग्यश्री डागा ने एक ही बात कि इस तरह के कार्यक्रम महिला समाज के उत्थान व आगे बढ़ाने के लिए है ताकि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रहे और अपनी जीविका का अर्जन करने में सक्षम बनी रहे। इस कार्यक्रम के व्यवस्था प्रभारी सुमन डागा, शैलेश बैद के प्रति भी सभी ने अपना आभार प्रकट किया कि उन्होंने सारी व्यवस्थाओं को अच्छी तरह सम्भाला। कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था के लिए सुरक्षा बल की नियुक्ति प्रशासन द्वारा कि गईं थीं। यह जानकारी तेरापंथ सभा की मीडिया प्रभारी कल्पना सेठिया ने दी

Leave a comment

फारबिसगंज में “प्ले एंड प्लैटर कार्निवल “और “श्री उत्सव” का कार्यक्रम आयोजित

× How can I help you?