भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा का 72साल की उम्र में निधन हो गया ।मालूम ही की शारदा सिन्हा लंबे समय से बीमार थीं ।उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर उमड़ पड़ी ।मालूम हो की वो पद्म भूषण से सम्मानित थीं ।
शारदा सिन्हा ने हिन्दू ,भोजपुरी,मैथिली भाषा में हजारों गीत गाए थे। उनके मधुर आवाज की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोक आस्था के महापर्व छठ पर उनकी आवाज हर गली मुहल्ले में आज भी सुनी जा सकती है।
मंगलवार को ही उनके बेटे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वो वेंटिलेटर पर है। जिसके बाद बिहार सहित पूरे देश में उनकी लंबी आयु के लिए लोग प्रार्थना कर रहे थे।वही देर रात उनके बेटे अंशुमान सिंहा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मां के निधन की जानकारी दी।
उन्होंने निधन की सूचना मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने शोक संदेश जारी किया है ।सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया ।