Search
Close this search box.

इर्द मिलाद उन नबी एवम विश्वकर्मा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज

इर्द मिलाद उन नबी एवम विश्वकर्मा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर आज बहादुरगंज थाना परिसर से नगर प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकालकर आमजनो को आपसी सौहार्द में पर्व मनाने की अपील की है।


फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर शिव मंदिर चौक के रास्ते ,हॉस्पिटल चौक,रजिस्ट्री ऑफिस,झांसी रानी चौक से होकर बमभोला चौक,कॉलेज चौक, एलआरपी चौक से वापस थाना परिसर तक आई।जहां इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने आमजनो से गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में दोनो पर्व को संपन्न करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह में ध्यान न दें।सभी सोशल मीडिया साइट पर पुलिस निगरानी बनाए हुए हैं।वहीं उपद्रव मचाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी।


जहां फ्लैग मार्च के दौरान नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने आमजनो से अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट एवम पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।वहीं उन्होंने आमजनो से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना की सूचना अविलंब स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे ताकि समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके।


फ्लैग मार्च के दौरान मुख्य रूप से प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर,नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार,एसआई रामलखन चौधरी,अरविंद कुमार,बासुदेव उरांव, पिएसआई सावित्री कुमारी,अर्चना कुमारी सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवम कर्मी मौजूद रहे।

इर्द मिलाद उन नबी एवम विश्वकर्मा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

× How can I help you?