सिरत कमेटी के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के सातों प्रखंडों में सोमवार को ईद मिलाद उन नबी का पर्व पूरे अकीदत के साथ मनाया गया. इस पाक मौके पर जगह जगह जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया. किशनगंज शहर के बदबे अदब उर्दू लाइब्रेरी से मुख्य जुलूस सीरत कमेटी के द्वारा निकाला गया। जिसमे लाखो की संख्या में शहर वासियों के साथ साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं अन्य गण्यमानय नागरिक शामिल हुए ।जुलूस से पूर्व सीरत कमेटी के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था।
जिसमे यूवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया ।ब्लड डोनेशन कैंप में विधायक इजहारुल हुसैन,पूर्व विधायक कमरुल हुदा,चेयरमैन इंद्रदेव पासवान,मो रजा के साथ साथ अन्य लोग मौजूद थे। सीरत कमेटी द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप की सभी लोगो ने सराहना की ।जिसके बाद जुलूस निकाला गया ।
आयोजित जुलूस शहर के चूड़ी पट्टी,सौदागर पट्टी,गांधी चौक ,डे मार्केट, खगड़ा होते हुए लाइन पहुंच कर समाप्त हुआ। नबी की शान में निकाले गए जुलूस में हजारों की संख्या में छोटे छोटे बच्चे बच्चियां, युवा, बड़े बुजुर्ग वर्ग के लोग हाथों में धार्मिक झंडा लहराते हुए अपने नबी की शान में धार्मिक नारे लगा रहे थे.जुलूस को लेकर शहर के चौक चौराहे पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शरबत ,ठंडा पानी आदि व्यवस्था की गई थी ।
नगर परिषद के द्वारा भी शीतल पेय जल का स्टॉल लगाया गया था।जुलूस में हिंदू समुदाय के लोग भी शामिल हुए और सांप्रदायिक सौहार्द का बेहतरीन उदाहरण पेश किया गया।
जुलुस को लेकर शहर के अलग अलग चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो।एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ,एसडीपीओ गौतम कुमार,थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे ।