Search
Close this search box.

पानीपत पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में किशनगंज से युवक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पानीपत पुलिस की नॉर्कोटिक्स सेल ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में शहर के पुराना खगड़ा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को किशनगंज सदर थाना की पुलिस के सहयोग से पानीपत नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है।आरोपी अफजल को शहर के पुराना खगड़ा से गिरफ्तार किया गया है।

कार्रवाई के लिए नारकोटिक्स सेल की चार सदस्यीय टीम किशनगंज पहुंची थी।टीम पहले किशनगंज सदर थाना पहुंची।इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई। दरअसल इसी साल 4 जून को पानीपत ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के बंथरा कॉलोनी स्थित आरोपी तस्कर के घर से 60 केजी गांजा जब्त किया गया था। छापेमारी के दौरान आरोपी हरियाणा से भाग कर किशनगंज अपने घर जाकर छुप गए।

वहीं इसी मामले में गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पानीपत के इंडस्ट्रियल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया था।मामला दर्ज किए जाने के बाद आरोपी फरार चल रहा था।मामले का अनुसंधान नारकोटिक्स सेल के द्वारा शुरू किया गया।अनुसंधान के क्रम में आरोपी के किशनगंज जिले में छिपे होने का पता चला।अनुसंधान के क्रम में चार सदस्यीय टीम किशनगंज पहुंची।

इसके बाद किशनगंज सदर थाना की पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।नारकोटिक्स टीम अब आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।प्रक्रिया के बाद आरोपी को पानीपत ले जाया जाएगा। दरअसल नारकोटिक्स टीम के सब इंस्पेक्टर सतवीर सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी पानीपत में रहकर गांजा का कारोबार करता था इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की थी ।

लेकिन छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया था वहीं आरोपी के ठिकाने से टीम ने 60 किलो गांजा बरामद किया था ।जिसके बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी वहीं पुलिस अनुसंधान में किशनगंज में छुपे होने की सूचना मिली थी इसके बाद कार्रवाई करते हुए टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

पानीपत पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में किशनगंज से युवक को किया गिरफ्तार

× How can I help you?