किशनगंज: बड़ीजान दुर्गा मंदिर कमेटी की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के दुर्गा मंदिर बड़ीजान के प्रांगण में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ बैठक किया। चंदन कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बड़ीजान हाट स्थित पीपल पेड़ के नीचे चबूतरा बनाने एवं उसमें सूर्य प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

इस कार्य को करने के लिए सभी ने सहयोग करने पर सहमति जताई। इस अवसर पर प्रेम कुमार सिन्हा उर्फ बबलू ने कहा कि पीपल पेड़ के नीचे चबूतरा बनाने से पीपल पेड़ भी संरक्षित हो जाएगा।


बैठक में प्रेम कुमार सिन्हा उर्फ बबलू,संजीव कुमार सिन्हा,चंदन कुमार दास,सुमन कुमार सिन्हा,कमलेश कुमार राय,सुरेंद्र महंतो,बिकाऊ राम,चेतना दास,गोपाल प्रसाद सिन्हा,लाल बाबू सिंह इत्यादि मौजूद थे।

किशनगंज: बड़ीजान दुर्गा मंदिर कमेटी की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!