किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बुधवार के दिन बहादुरगंज डाकबंगला परिसर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आफताब आलम की अध्यक्षता में किया गया।वहीं सम्मेलन के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत रूप से भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करवाने हेतु विचार विमर्श किया गया।

सम्मेलन के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रभारी पूर्णिया प्रमंडल के शकील अख्तर राही ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने स्तर से आमजनों से मुलाकात करे एवम भाजपा सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास की कार्यों की जानकारी आमजनो को उपलब्ध कराने का कार्य करें ताकि आमजनो को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।
वहीं नगर अध्यक्ष किश्ले सिन्हा ने सभी मंडल अध्यक्षों को अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने स्तर से बूथ स्तर पर आमजनो को भाजपा के कार्यकाल में हो रहे विकास की जानकारी आमजनों को देने का कार्य करें एव ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारतीय जनता पार्टी में जोड़ने का कार्य करें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का विस्तार हो सके एव चुनाव में सभी सीटों से भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित हो सकें।
सम्मेलन के दौरान मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री मो कैश रजा,भाजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजीव सिन्हा,जिला मंत्री कुमार अमित,विधानसभा संयोजक उत्तम सिन्हा,टेरहगाछ मंडल के मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास,विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष एवम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।






























