किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में किशनगंज- प्लस टू अतिथि शिक्षकों का एक शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष हरे कृष्ण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। बिहार राज्य उच्चतर अतिथि शिक्षक संघ किशनगंज के द्वारा दिए गए ज्ञापन में पल्स टू अतिथि शिक्षकों के द्वारा कोविड-19 अवधि का पारिश्रमिक भुगतान जल्द करने की मांग की गयी है।
जिला अध्यक्ष हरे कृष्ण सिंह ने बताया कि विभागीय आदेश के उपरांत मार्च से अगस्त तक सभी अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति विद्यालयों में रही है तथा विभाग द्वारा दिये गये विभिन्न कोरोना ड्यूटी को बखूबी निभाया है। बिहार के उच्चतर विद्यालयों में कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रीष्म अवकाश स्थगीत कर दिया गया था। जिसमें सभी शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिती रही है।
वही अतिथि शिक्षको ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपने लंबित 5 माह के वेतन भुगतान एवं ग्रीष्मकालीन अवधि का पारिश्रमिक भुगतान की मांग की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही अतिथि शिक्षकों के ग्रीष्मावकाश अवधि का पारिश्रमिक भुगतान का निराकरण कर दिया जाएगा।
इस मौके पर अतिथि शिक्षक संघ के जिला सचिव मो अकरम, जिला उपाध्यक्ष वीणा कुमारी, संघ के प्रवकत्ता अभिषेक कुमार,कोषाध्यक्ष अंजार आलम, हरे राम सिंह,नीतु कुमारी, प्रेमलता कुमारी, रूपम रानी,आदि अन्य अतिथि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।






























