दर्जनों की संख्या में पहुंचे थे चोर,सीसीटीवी में वारदात हुई कैद
किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के डे मार्केट में स्थित लाइट हाउस में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है।घटना गुरुवार अहले सुबह करीब 4 बजे की है ।जब करीब एक दर्जन बदमाश चोरी की नियत से दुकान में पहुंचे और शटर को किसी तरह क्षतिग्रस्त कर एक साथी को दुकान में प्रवेश करवाया ।चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है की किस तरह नकाब पोश बदमाश शो रूम में पहुंचते है और एक साथी को दुकान के अंदर प्रवेश करवा कर चोरी की घटना को अंजाम देने है ।लाइट हाउस के ऑनर तारिक अनवर उर्फ डाबर ने बताया की सुबह जब दुकान खोलने कर्मी पहुंचे तो घटना की जानकारी कर्मियो के द्वारा दी गई ।
उन्होंने बताया कैश काउंटर में लगभग 40 से 50 हजार रूपया था वो ले जाने में सफल रहे। वही उन्होंने कहा की शटर काफी मजबूत है इसी लिए अन्य कीमती सामान चोर नही ले जा सके ।
वही शमशीर अहमद उर्फ दारा ने कहा की सारे चोर प्रोफेशनल थे और बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से पहुंचे थे ।तारिक अनवर के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा छानबीन की गई।






























