बिहार :सीएम नीतीश कुमार ने 814 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना-  सीएम नीतीश कुमार ने  नल जल और नाली गली योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया ।सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है ।

मालूम हो कि राज्य के अलग अलग जिलों में  814 करोड़ से ज्यादा का खर्च कर 2525 वार्ड में योजनाओं का  उद्घाटन किया गया है ।जिससे करीब  2 लाख परिवारों को फायदा होगा ।इस मौके पर सीएम ने कहा कि योजना शुरू करने में कई बाधाएं सामने आई है ।लेकिन हर वार्ड तक शुद्ध जल पहुंचाने की योजना बनी और बाद में हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना बनी और PHED विभाग ने बेहतर कार्य करते हुए 51 लाख घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया है ।

सीएम ने कहा कि आर्सेनिक और फ्लुराइड से अब मुक्ति मिल रही है और राज्य के 1421 वार्ड में अक्टूबर तक कार्य को पूरा कर लिया जाएगा ताकि लोगो को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा सके ।सीएम ने भू जल स्तर को कायम रखने पर भी जोर दिया है और कहा इसके लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है ।सीएम ने कहा कि राज्य में तीन तरह से पानी की व्यवस्था हो रही हैतलाब,पाइन और कुआं का जीर्णोद्धार हो रहा है साथ ही चापाकल को भी ठीक किया जा रहा है ।वहीं विपक्ष पर भी तंज कसते हुए कहा कि सात निश्चिय के काम से रोजगार मिल रहा है ।

गुमराह करने वाले लोगों के झांसे में मत आईये ।सीएम ने कहा कि सरकार ने पंचायतों को अधिकार दिया है और मुखिया के देखरेख में निर्माण कार्य हो रहा है ।सीएम ने कहा गांवों में सड़क और गली का पक्कीकरण हुआ है हर पंचायत में आधुनिक भवन बन रहे है और राज्य प्रगति कर रहा है आगे हमें मौका मिला तो और काम करेंगे ।इस मौके पर उप मुख्य मंत्री श्री सुशील कुमार मोदी सहित अन्य मंत्री एवं अधिकारी के साथ साथ अलग अलग जिलों से अधिकारी और जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे ।

बिहार :सीएम नीतीश कुमार ने 814 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया