Search
Close this search box.

Loksabha Elections:5 वे चरण में 5 बजे तक 56.68% हुआ मतदान,बंगाल में सर्वाधिक 73% वोटिंग 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पांचवें चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान हुआ है।मालूम हो की सोमवार को 8 राज्यों एवम केंद्र शासित प्रदेशों के 49 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ ।मतदान को लेकर केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बंगाल में कई बूथों पर टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में बहस हुई लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है ।

जिसमे बिहार- 52.35%,जम्मू और कश्मीर- 54.21%,झारखंड- 61.90%,लद्दाख-67.15%,महाराष्ट्र- 48.66%

ओडिशा- 60.55%,उत्तर प्रदेश-55.80,पश्चिम बंगाल- 73.00% हुआ है । अभी आकड़ो में बदलाव हो सकता है ।मालूम हो की इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है ।

इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, पीयूष गोयल, अनुराग सिंह ठाकुर, स्मृति इरानी, विक्रमादित्य सिंह, कंगना रनौत, साध्वी निरंजन ज्योति, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य और चिराग पासवान जैसे वीआईपी नेता मैदान में है ।जिनके भाग्य का फैसला 4 जून को होगा। 

Loksabha Elections:5 वे चरण में 5 बजे तक 56.68% हुआ मतदान,बंगाल में सर्वाधिक 73% वोटिंग 

× How can I help you?