देश/डेस्क
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का दर्द आज खुल कर सामने आ गया और उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा की उन्होने जो पत्र लिखा था उनकी मंशा कांग्रेस को मजबूत करने की थी। आजाद ने कहा कि मैं पिछले 34 साल से वर्किंग कमेटी में हूं। जिनको कुछ भी नहीं मालुम और अप्वाइंटमेंट वाला कार्ड मिल गया है वो सब विरोध करते हैं, वो सब बाहर जाएंगे ।
आजाद ने कहा कि कोई भी कांग्रेसी जिसको कांग्रेस में जरा सी भी रुचि होती वो तो स्वागत करता हमारे पर्पोज़ल्स का। आजाद ने कहा कि उन्होने प्रदेश, जिला, ब्लॉक आदि का प्रेसिडेंट और कांग्रेस वर्किंग कमेटी इलेक्टेड होनी चाहिए ।
मालूम हो कि बीते दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सूत्रों के मुताबिक उन्हें राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र के बाद बीजेपी का एजेंट करार दिया था जिसके बाद तल्खियां बढ़ गई है ।