सड़क निर्माण एवं नाला की सफाई नहीं होने से वार्डवासी परेशान,नगर परिषद पर लगाया उपेक्षा का आरोप

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में वार्ड वासी नाला सफाई एवं जर्जर सड़क का निर्माण नही होने से आक्रोशित है ।वार्ड वासियों का कहना है की वार्ड पार्षद चुनाव को लगभग डेढ़ साल होने वाला है लेकिन वार्ड में कोई काम नही हुआ ।स्थानीय लोगो ने बताया की वार्ड में न तो नाले की सफाई होती है और न ही सड़क का निर्माण हुआ है ।जर्जर सड़क और नाला पर ढक्कन नही रहने की वजह से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते है।

बता दे की निर्वर्तमान सांसद डॉ जावेद आजाद का घर में इसी वार्ड में पड़ता है उनके घर के सामने भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है । वार्ड वासियों ने कहा की बार बार शिकायत के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।वार्ड वासियों की मांग है की नाला सफाई के साथ साथ जर्जर सड़क का निर्माण करवाया जाए साथ ही वार्ड में नल जल योजना के तहत स्वच्छ पानी की आपूर्ति करवाई जाए ।

बताते चले की वार्ड संख्या 15 में चूड़ी पट्टी का दक्षिण भाग आता है जिसमे लाइन धोबी पट्टी से खानका चौक भी शामिल है ।उक्त सड़क पर लोगो को चलने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।


वही स्थानीय पार्षद नौसर नजिरी ने कहा की उनके द्वारा नगर परिषद में मामले को उठाया गया है लेकिन एनजीओ जिसके ऊपर सफाई का जिम्मा है उसके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता ।वही उन्होंने कहा की बोर्ड में भी बात को उठाया गया लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई