Search
Close this search box.

लालू यादव को जेपी ने एक लाख रुपए का हिसाब नही देने पर बैठक से कर दिया था बाहर :अश्विनी चौबे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने लालू प्रसाद यादव को लेकर किया बड़ा खुलासा ।

लालू यादव को बताया निर्लज,कहा सजा हो चुकी है फिर भी खुद को सजा याफ्ता नही मान रहे है।

अररिया /अरुण कुमार

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर तमाम दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिया है ।उसी कर्म में भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह के प्रचार हेतु
अररिया पहुंचे भाजपा नेता एवं निर्वर्तमान सांसद अश्विनी चौबे ने लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला है ।

आपातकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन की उपज पूर्व मुख्यमंत्री निर्लज हो चुके है ।उन्होंने कहा की लालू प्रसाद यादव ने जेपी के सपने को चकना चूर कर दिया ।उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा रहे पूर्व मुख्यमंत्री जेल जा रहे है आ रहे है लेकिन वो तो निर्लज है सजा मिल चुकी है उसके बावजूद खुद को सजा याफ्ता नही मान रहे है।

उन्होंने कहा की जंगल राज और जाति वाद लाने का काम किया गया। हमने कभी जातिवाद की लड़ाई नहीं देखी थी। उन्होंने कहा की रामायण और गीता जलवाने का कार्य इनके द्वारा किया गया और चुपके से बनारस में जाकर यज्ञ करवाते थे ।

उन्होंने कहा की इनके द्वारा पशु पालन घोटाला किया गया साथ ही कई अन्य घोटाले किए गए जिसकी वजह से जेपी की आत्मा आज भी रो रही है। श्री चौबे ने कहा की पशुपालन घोटाले के नायक को जेपी ने उस वक्त बैठक से बाहर कर दिया था क्योंकि एक लाख रुपए के कूपन का हिसाब उन्होंने नही दिया था ।

लालू यादव को जेपी ने एक लाख रुपए का हिसाब नही देने पर बैठक से कर दिया था बाहर :अश्विनी चौबे

× How can I help you?