Search
Close this search box.

दिघलबैंक पंचायत सरकार भवन का मुखिया पुनम देवी ने किया विधिवत शिलान्यास, पुजा-अर्चना कर कार्य किया गया प्रारम्भ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के निर्देशनुसार ग्राम पंचायत दिघलबैंक पंचायत के हरुवाडांगा में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास स्थानीय मुखिया पुनम देवी एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर कार्य प्रारम्भ करवाया गया । मुखिया पुनम देवी ने बताया कि बहुत जल्द दिघलबैंक पंचायत में भी मॉडल पंचायत सचिवालय(पंचायत सरकार भवन ) बन कर तैयार हो जायेगा, जहाँ पंचायतवासी पंचायत सचिवालय पहुंच कर ही अपने कार्यों का निष्पादन करवा पाएंगे।

पंचायत स्तरीय सभी कर्मी यथा मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, कार्यपालक सहायक सहित ग्राम कचहरी के सभी लोंग उपस्थित रहेंगे,सचिवालय में जाति, निवासी, आय, राशन कार्ड, वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन इत्यादि का आवेदन कर सकतें हैं, पंचायत सरकार भवन में एक बैंक एवं एक CSC का आउटलेट भी होगा जहाँ लोंग अन्य डिजिटल सेवा का भी लाभ लें सकेंगे ।

मुखिया पुनम देवी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन अति शीघ्र बनें एवं कार्य गुणवत्ता पुर्ण हो इस पर समस्त पंचायत के लोगों कों विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता हैं, पंचायत सरकार भवन निर्माण में संवेदक द्वारा किसी प्रकार कि अनियमित्तता बर्दास्त नहीं किया जागेगा, शिलान्यास कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, उप मुखिया राजीव राय, पंच सदस्य पवन कुमार राय, भानु चौबे, संतोष साह,संजय अग्रवाल, राजेश कुमार, मुजाहिदुल इश्लाम, अजय कुमार गुप्ता सहित दर्जनों महिलाये उपस्थित थी।

दिघलबैंक पंचायत सरकार भवन का मुखिया पुनम देवी ने किया विधिवत शिलान्यास, पुजा-अर्चना कर कार्य किया गया प्रारम्भ

× How can I help you?