डकैती कांड में शामिल आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार,नकदी सहित अन्य सामान बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोचाधामन डकैती कांड मामले पुलिस ने सफल उद्बेधन कर लिया है ।पुलिस ने डकैती कांड में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।गौरतलब हो की एक फरवरी को कोचाधामन थाना क्षेत्र के नजरपुर पंचायत के बुढ़ीमारी गांव में स्वर्णकार के घर हुई डकैती मामले का उदभेदन एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर गठित एसआईटी ने कर लिया है।

मामले में पुलिस टीम के द्वारा रविवार की रात को छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपी मुस्तकीम पूर्णिया के कनैली, रणजीत , अजफर आलम, असफर ,जमील व रूपेश सभी कोचाधामन के रहने वाले है।एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 6 हजार कैस, दो बाइक, चांदी के कुछ आभूषण व मोबाइल बरामद किया है।1 फरवरी को कोचाधामन थाना क्षेत्र के नजरपुर पंचायत के बूढ़ीमारी गांव में स्वर्णकार शीतल कर्मकार के घर डकैती की घटना घटी थी।

इसके बाद एक एसआईटी गठित किया गया था।इसके बाद पुलिस टीम लगातार संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी कर रही थी।एसडीपीओ गौतम कुमार ने सोमवार को बताया कि डकैती की घटना का उदभेदन कर लिया गया है।अब तक घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

घटना के उदभेदन के लिए पुलिस लगातार कटिहार,पूर्णिया व किशनगंज जिले के कई स्थानों में छापेमारी कर रही थी।लुटा गया अन्य सामान शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा। वहीं गिरफ्तार मुस्तकीम उर्फ चाचा बम बनाने का स्पेशलिस्ट है इतने माहिर है कि चलते हुए सुतली बम बना लेते हैं इसी वजह से उनका एक हाथ झुलसा हुआ है।

घटना में इस्तेमाल बम मुस्तकीम के द्वारा तैयार किया गया था। वहीं गिरफ्तार रंजीत पूर्व समिति घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है और कोचाधामन के डालियां गांव के रहने वाला है डकैती कर रखी से लेकर साजिश तक इनके द्वारा किया गया था पुलिस जांच के द्वारा रंजीत का नाम पता चला था फिर इसको उठाया गया और पूछताछ में इसके निशानदेही पर रूपेश को गिरफ्तार किया गया था।

इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस गिरोह में 15 से 20 अपराधी शामिल है। पूर्णिया और कटिहार के अपराधी टेंपो का इस्तेमाल कर घटनास्थल पर पहुंचा था।टीम में इंस्पेक्टर मकसूद अशफी, कोचाधामन के तत्कालीन थानाध्यक्ष रामलाल भारती, इंस्पेक्टर रंजय कुमार व अन्य शामिल थे।

डकैती कांड में शामिल आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार,नकदी सहित अन्य सामान बरामद

error: Content is protected !!