किशनगंज /प्रतिनिधि
मंडल कारा किशनगंज का सोमवार को पूर्णिया आयुक्त संजय दुबे ने निरीक्षण किया।मालूम हो की
निरीक्षण सुरक्षा कारणों से किया गया। निरीक्षण में एडीएम अनुज कुमार भी मौजूद थे। करीब एक घंटे तक आयुक्त मंडल कारा में मौजूद रहे और उन्होंने स्थिति का बारीकी से जायजा लिया ।इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारी भी टीम में शामिल थे।
मुख्य रूप से जेल के उपरी तल्ले में ग्रिल लगाने, जेल में जो पुस्तकालय हैं उसे और दुरुस्त करने , पुस्तकालय में बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया गया।वही जेल के पुरूष और महिला वार्डों की तालाशी भी ली गई।वही कारा परिसर के अस्पताल की व्यवस्था की भी पड़ताल की गई। इस दौरान जेल के अंदर विभिन्न वार्डो की तलाशी ली गई । सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जांच की गई ।
वही जेल में मुलाकातियों की व्यवस्था को लेकर भी पड़ताल की गई साथ ही आयुक्त ने बंदियों की क्षमता के बारे में भी जानकारी लिया।वही निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्डों की गहन तलाशी ली गई। आयुक्त श्री दुबे ने मंडल कारा परिसर में पौधरोपण भी किया।निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा की जेल में बंदी क्षमता के अनुरूप है लेकिन भवनों की स्थिति ठीक नहीं है जिसे लेकर जरूरी निर्देश दिया गया है।निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक रवि शंकर तिवारी भी मौजूद थे।