सरस्वती पूजा और शब ए बारात पर्व को लेकर थानों में हुई शांति समिति की बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पौआखाली/रणविजय

आगामी सरस्वती पूजा और शब ए बारात के दौरान क्षेत्र में अमन शांति और सद्भाव का वातावरण कायम रहे, इसके लिए ठाकुरगंज पुलिस सर्कल क्षेत्र के पौआखाली और सीमावर्ती जियापोखर थाना परिसर में थानाध्यक्ष क्रमशः आशुतोष मिश्रा और विकास कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पूजा पंडालों के पूजा समिति के सदस्यगण सहित जनप्रतिनिधिगण स्थानीय नागरीकग्गण उपस्थित थें।

बैठक में सुरक्षा इंतजाम पर विशेष रूप से चर्चा की गई। पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति सद्भाव का वातावरण बना रहें इसके लिए थानाध्यक्षों ने इलाके के शांतिप्रिय लोगों से आपसी भाईचारगी की अपील की है। पर्व के दौरान सभी लाइसेंसी पूजा समितियों को पंडालों में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम करने, जैसे सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम, श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधा इंतजाम के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।

पर्व के दौरान मद्यनिषेध नियमों के उल्लंघन करने, विसर्जन जुलूस में हुडदंग मचाने वाले तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। अश्लील गीत आदि पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में पुअनि मो अलहक, मुख्य उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन,अबूनसर बंदरझुला पंचायत के मुखिया इकरामुल हक, पूर्व मुखिया साबिर आलम, नगर पंचायत पौआखाली के वार्ड पार्षद नफीस आलम, अबूजर गफ्फारी, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, पूर्व मुखिया अजय सिन्हा, जदयू नगर युवाध्यक्ष हबेबुल रहमान आदि अन्य मौजूद थें।

सरस्वती पूजा और शब ए बारात पर्व को लेकर थानों में हुई शांति समिति की बैठक

error: Content is protected !!