किशनगंज/प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष जांच अभियान चलाकर बंगाल से शराब पीकर जिले में प्रवेश कर रहे 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल नव पदस्थापित उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने पियक्कड़ों और शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर उत्पाद टीम को कई कड़े हिदायत देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए बंगाल से शराब पीकर जिले में प्रवेश करने वाले शराबियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर कार्रवाई में जुटे हैं ।
इसी दौरान शनिवार की रात शहर से सेट बंगाल के रामपुर और आसपास के क्षेत्र से शराब का सेवन कर जिले में प्रवेश करने का कोशिश कर रहे 10 युवकों को रामपुर चेक पोस्ट गिरफ्तार किया तो वहीं बंगाल के बालुचूका, शांतिनगर व पांजीपाड़ा क्षेत्र से शराब पीकर जिले में प्रवेश कर रहे 7 युवकों को फरिंगोला चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया ।
जबकि जिले से सटे बंगाल के चक्करड़मारी, बतासी,नक्सलबाड़ी व सिलिगुड़ी की और से शराब पीकर जिले में प्रवेश कर रहे 9 लोगों को गलगलिया चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार शराबियों में कई सफेद पोश व रसूखदार शराबी है। रसूखदार शराबियों का गिरफ्तारी के बाद उत्पाद टीम के पास अपना एक भी नहीं चला और आखिर रात भर उत्पाद विभाग के सलाखों के पीछे हिरासत में रहना पड़ा ।
सभी को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर इंस्पेक्टर रामविनय सिंह के नेतृत्व में की गई है।इसके अलावे अन्य स्थानों में भी अभियान चलाया गया।