किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2023-24 ए डिवीजन का आज 15वां लीग मैच 40-40 ओवर का खेला गया। टॉस जिले के सीनियर खिलाड़ी रजी आलम ने उछाला। टॉस टारगेट क्रिकेट अकादमी के कप्तान इनाम जमील ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाएं।
जिसमें विशाल कुमार चौधरी ने 52 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 62 रन शौर्य कुमार ने 68 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके की मदद से 41 रन आयान शोएब ने 43 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 37 रन एवं मनीष कुमार ने 24 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके एंव 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाएं।
वहीं ड्रीम 11 धरमगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम कुमार ने तीन विकेट अमित राय ने दो विकेट अभिनव कुमार ने दो विकेट एवं दुर्गेश और विकास शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया ।
वही 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम 11 धरमगंज 25.1 ओवर में सभी विकेट को कर 109 रन ही बना सके जिसमें दुर्गेश तिवारी ने 51 गेंद का सामना करते हुए 7 चौक एवं दो छक्के की मदद से 47 रन एवं अमित राय ने 18 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाएं ।
वही टारगेट क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नयरित दास ने हैट्रिक तीन विकेट लिया,जबकि उज्जवल कुमार ने तीन विकेट ,राहुल कुमार साह ने दो विकेट एवं इनाम जमील ने एक विकेट हासिल किया।
हैट्रिक तीन विकेट लेने वाले नेयरित दास को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच नेयरित दास को जिले के सीनियर खिलाड़ी अमित राय ने मेडल पहनकर सम्मानित किया। आज के अंपायर राजकुमार डोगरा एवं लाल मोहम्मद गौहर थे ।जबकि स्कोरर गौरव कुमार थे। मौके पर केडीसीए के संयुक्त सचिव वीर रंजन ,कोषाध्यक्ष मनोवर आलम, किशनगंज पैंथर टीम के ऑनर मनीष राज संयोजक गणेश मौजूद थे ।