रालोजद प्रदेश महासचिव ने फारबिसगंज में नाला निर्माण को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

रालोजद के प्रदेश महासचिव रमेश मेहता ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर फारबिसगंज शहर में नाला निर्माण की मांग की है ।उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है की फारबिसगंज शहर को बरसात के समय बरसात की पानी के कारण जो झेलना पड़ता है उसे कोई देखने वाला नहीं है ।उन्होंने कहा की बरसात के समय लोगो को समस्या याद आती है लेकिन उसके बाद सभी सो जाते है ।उन्होंने कहा की विधायक मंचन केसरी के द्वारा विधान सभा में भी आवाज उठाया गया था लेकिन कोई कारवाई नही हुई ।

उन्होंने कहा की सबसे पहले आई टी आई के पीछे सैफन जो दब गया है जिसके कारण पानी निकास नहीं हो पाता है सबसे पहले सैफन तोड़ कर नया पुल बनाया जाय । उसके बाद सैफन से फारबिसगंज बस रेलवे लाइन तक नगरपालिका को चाहिए था कि जितना जमीन लेना हो 50 फीट या उससे अधिक निर्णय लेकर जमीन को चिन्हित कर सभी जमीन वाले को मुआवजा दिलाने का काम करें ।और नाला का निर्माण कार्य शुरु करे ।और फारबिसगंज शहर के सभी नाला को मुख्य नाला से जोड़ कर पानी निकास का योजना बोर्ड से पारित कर काम करे  तभी फारबिसगंज शहर का विकास हो सकता है ।उन्होंने कहा की अविलंब नालियों का निर्माण होना चाहिए ताकि बरसात के समय लोगो को समस्या नहीं हो ।

रालोजद प्रदेश महासचिव ने फारबिसगंज में नाला निर्माण को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन