किशनगंज : पहाड़कट्टा पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर चिपकाया इस्तेहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 99/23 के 6 माह से फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त के घर रविवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया।बताते चलें कि 447,341,307,354 सहित विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे अभियुक्त को न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश पर यह कार्रवाई की गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 99/23 के जमीनी विवाद मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार का तामीला किया गया है।यदि कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।प्राथमिकी अभियुक्त पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के माल बस्ती स्वर्गीय इमामुद्दीन का पुत्र मिराज आलम है।

किशनगंज : पहाड़कट्टा पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर चिपकाया इस्तेहार