किशनगंज:एसपी डॉ इनामुल हक ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पुलिस अधीक्षक डॉ इमानुल हक मेंगनू ने मंगलवार को सदर थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सदर थाना के अनुसंधान कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने गिरफ्तारी और वारंट से लेकर केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए वारंट, गिरफ्तारी और लंबित मुकदमों के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश दिया।

साथ ही स्पेशल ड्राइव चलाए जाने की बात कही। समीक्षा बैठक के दौरान कई आईओ से केस से संबंधित कई सवाल जवाब भी एसपी ने पूछा। वहीं एसपी ने सदर थाने के केस से संबंधित इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर को एक-एक कर बुलाकर संबंधित केस की जानकारी बारीकी से ली और सभी पहलुओं पर चर्चा की।एसपी ने थाने के सभी फाइल और केस से संबंधित रिकार्ड के रखरखाव को लेकर भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसपी ने केस के जांचकर्ता को कई दिशा-निर्देश के साथ कड़ी हिदायत भी दी है। उन्होंने कहा कि कांड के निष्पादन समय पर करें।


एसपी ने कहा कि थाना पहुंच रहे फरियादी से कुशल व्यवहार करें। साथ ही किसी प्रकार का मामला थाना आने पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र से महिला संबंधित मामले आते हैं तो उसे गंभीरता से लें। उन्होंने थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि थानों के दस्तावेज को अपटूडेट रखें। साथ ही किसी प्रकार की परेशानी होने पर वरीय अधिकारियों से संपर्क साध कर बेहिचक मदद लें।

एसपी ने केस के अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से करें। इस दौरान स्थल पर हर हाल में जाएं। कई बार अनुसंधान करने वाले स्थल पर नहीं जाते हैं। इससे आरोपियों को सजा दिलाने में विलंब होती है। ऐसा कतई न करें। इस दौरान सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह व एसपी के क्राइम रीडर मौजूद थे।

किशनगंज:एसपी डॉ इनामुल हक ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक,दिए जरूरी निर्देश