किशनगंज :रहमतपुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

मंगलवार को टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत प्लस 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय रहमतपुर सुहिया के परिसर में नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया।जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व संबंधित विद्यालय के शिक्षक छात्र एवं अभिभावक व जनप्रतिनिधि शामिल थे।

सरकार द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के पोषक के ग्रामीणों, अभिभावकों एवं शिक्षा-प्रेमियों को शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी कार्यक्रम के दौरान बारी – बारी से अधिकारियों द्वारा दी गयी।जिनमें मुख्यमंत्री बालक, बालिका साईकिल योजना, छात्रवृति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, प्रोत्साहन योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में बीआरपी दयानन्द विश्वास, विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंद कुमार सभी सहायक शिक्षकगण, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, समाज सेवी,स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित दर्जनों ग्रामीण एवं अभिभावक एवं स्कूली बच्चे कार्यक्रम में मौजूद थे।

किशनगंज :रहमतपुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन