माधव नगर सब्जी मंडी में दुकान निर्माण कार्य का डीएम ने किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज शहर स्थित माधव नगर सब्जी मंडी में थोक एवं खुदरा दुकानदारों के लिए दुकान निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास डीएम तुषार सिंगला एवं नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा फीता काटकर किया गया ।मालूम हो की नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा दुकानों का निर्माण करवाया जायेगा ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो दर्जन से अधिक दुकानों का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से करवाया जायेगा ताकि दुकानदारों को सहूलियत हो साथ ही खरीददारी करने पहुंचने वाले ग्राहक भी आसानी से खरीददारी कर सके।शिलान्यास करने पहुंचे डीएम तुषार सिंगला को मौके पर मौजूद दुकानदारों ने अपनी समस्या से भी अवगत करवाया जिसे सुनकर उन्होंने निराकरण हेतु निर्देश दिए।

इस मौके पर डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि व्यवस्थित तरीके से दुकानदार अपने सामानों की बिक्री कर सके उसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है और यह नगर परिषद की एक अच्छी पहल है ।जबकि नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि सुंदर सिटी बनाने का प्रयास किया जा रहा है और तीन से चार महीने में दुकान बन कर तैयार हो जाएगा ।इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार,उपाध्यक्ष निखत परवीन ,वार्ड पार्षद शहनाज बेगम,सुशांत गोप,अरविंद मंडल ,अंजार आलम,हरी राम अग्रवाल ,फैसल अहमद,मो दारा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

माधव नगर सब्जी मंडी में दुकान निर्माण कार्य का डीएम ने किया शिलान्यास