किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सदस्यों ने सौंपा आवेदन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख कैसर रजा के खिलाफ उपप्रमुख सहित आधे से अधिक समिति सदस्यों ने मंगलवार को बीडीओ गन्नौर पासवान को ज्ञापन सौंप कर अविश्वास प्रसताव लगाया है।

ज्ञापन में प्रखंड प्रमुख कैसर रजा पर कुल 9 आरोप लगाए गए हैं। जिसमें नियमनूसार समय-समय पर पंचायत समिति की बैठक आयोजित नहीं करना तथा कर्तव्य के निर्वहन में भी सजग नहीं रहना, कई योजनाएं मनमाने ढंग से अपने लोगों द्वारा कार्यान्वयन कराना, पंचायत समिति सदस्यों को समुचित सम्मान नहीं देना ,समिति सदस्यों के साथ भेद-भाव एवं खास सदस्यों के प्रति समर्पित रहना व अन्य कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य उजाला प्रवीन, महात्मा प्रसाद साह, मो० ईसमाईल , सोनावती देवी,पारो देवी, रीना रानि सिन्हा, आईशा प्रवीण ,कुन्ति कुमारी, मसीहा बेगम सहित अन्य लोग शामिल थे।

किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सदस्यों ने सौंपा आवेदन