सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित तिथि को मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन के द्वारा मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक
अररिया /बिपुल विश्वास
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 तथा अन्य निर्वाचनों के मद्देनजर मतदाताओं को ई वी एम एवं वी वी पैट के बारे में मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों के द्वारा जानकारी दी जायेगी। इसी क्रम में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान ने आज कुल 06 प्रचार वाहनों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित तिथि के अनुसार वाहनों का परिचालन कराया जायेगा। जिसके माध्यम से भौतिक एवं डिजिटल तरीके मतदाताओं को ई वी एम एवं वी वी पैट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जायेगा। इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मोबाइल डेमोंसट्रेशन भान के माध्यम से प्रत्येक मतदान केंद्र भवन को कवर करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ई वी एम एवं वी वी पैट का प्रदर्शन किया जायेगा।
मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहन का परिचालन संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा तैयार किए गए कार्य योजना तथा दिशा निर्देश में किया जायेगा। इस संबंध में पूर्व में ही निर्देश दिया गया है कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इस प्रकार मोबाइल डेमोंसट्रेशन भान के परिचालन की कार्य योजना तैयार करेंगे कि आयोग द्वारा निर्धारित अवधि में सभी मतदान केंद्र भवनों को कवर किया जा सके।
साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र भवनों पर डेमोंसट्रेशन हेतु संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों पर जानकार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो मतदान केंद्र भवनों पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ईवीएम/ वीवीपैट का प्रदर्शन करेंगे। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है एवं निर्देशित किया गया है कि मोबाइल डेमोंसट्रेशन भान का परिचालन तथा ई वी एम डेमोंसट्रेशन कार्य का स्वयं अनुश्रवण करेंगे तथा प्रतिदिन मतदान केंद्र भवनों पर किए गए डेमोंसट्रेशन कार्य का फोटोग्राफ्स जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।