अररिया /बिपुल विश्वास
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है।जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के मंदिरों में सफाई अभियान छेड़ने का आह्वान किया था। भाजपा विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने पीएम मोदी के आह्वान पर सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है।
मंगलवार को सायरा नगर स्थित शिव मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर विधायक ने झाड़ू पोछा लगाया।
पीएम मोदी के आह्वान को देखते हुए विधायक श्री केसरी ने एक विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में मंदिरों और उसके परिसरों को गंदगी मुक्त करने क आव्हान किया है। उन्होंने कहा सभी मंदिरों में दिखेगा रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है। पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोग 22 जनवरी के कार्यक्रम से सीधा जुड़ेंगे। मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का टीवी के जरिए सीधा प्रसारण किया जाएगा। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इस मौके पर विधायक विधासागर केसरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, प्रदीप कनौजिया, अर्णव सिंह गोलू, प्रेम केसरी, अमित निराला, पवन अग्रवाल आदि मौजूद थे।