किशनगंज /प्रतिनिधि
बहादुरगंज नगर के स्थानीय सुभाष नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओ द्वारा सिल्लीगुडी जोन एवं गायत्री परिवार ट्रस्ट किशनगंज के मार्गदर्शन में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। देव संस्कृत विश्वविद्यालय की योग विभाग की छात्रा पल्लवी प्रिया , पल्लवी पाल (राष्ट्रीय स्वर्ण पदकविजेता), मृणाल पवार ने उपस्थित जनसमूह को योग से होने वाले विभिन्न लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधालय समिति के अध्यक्ष निर्मल संचेती , गायत्री परिवार के हरिमोहन बसाक (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय बहादुरगंज) , पवन मंडल , विवेकानंद मिश्रा, कृष्ण चंद्र दुबे (पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी किशनगंज) ,रवि आनंद , मनोज कुमार सिन्हा, मदन कुमार सिन्हा, युवा प्रतिनिधी आशुतोष बसाक , भगवान बसाक, रोनक साहा ,जागृती कुमारी , हंसिता कुमारी , जतीन कुमार हंसीता कुमार व अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए देव संस्कृत विश्वविद्यालय की छात्राओ को गायत्री परिवार बहादुरगंज की ओर से मोमेंटो व अंग वस्त्र , व सम्मान-पत्र देकर गायत्री परिवार बहादुरगंज व सरस्वती शिशु मंदिर परिवार द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।