किशनगंज /प्रतिनिधि
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा आगामी 22 जनवरी को किशनगंज शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ने बताया की श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह उत्सव मनाने को लेकर व्यापक रूप रेखा तैयार की गई है। उन्होंने कहा की 500 साल से भी अधिक लंबे इंतजार के बाद राम लला मंदिर में विराजने वाले है ।
इससे हम सभी लोग काफी उत्साहित है और इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए विहिप और बजरंगदल के द्वारा शहर के गांधी चौक पर 22 जनवरी को दोपहर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।उन्होंने कहा की दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ,हनुमान चालीसा पाठ 5 बजे से 5.30 बजे तक,शंखनाद व आरती संध्या 5.30 बजे से 6.30 बजे तक तत्पश्चात 6.30 बजे से स्वस्तिवाचन और भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा जो की देर रात्रि तक चलेगा ।
उन्होंने कहा की प्रसिद्ध भजन गायक अनिल मुंद्रा और रजनी मुंद्रा के द्वारा एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी ।साथ ही पूरे शहर में दीपोत्सव मनाया जायेगा ।उन्होंने कहा की गांधी चौक में प्रकाशोत्सव और बिजली की आकर्षक साज सज्जा की जाएगी। श्री गट्टानी ने जिले वासियों से कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा की कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है और पूरे जिले में उत्साह और उमंग का माहौल है।