ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में चल रहे स्कूली वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। इस प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं को विद्यालय द्वारा सोमवार को मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्रापकों में प्रथम स्थानधारियों के साथ-साथ द्वितीय स्थान
धारियों यथा प्रियेश कुमार ठाकुर, मयंक राज, सोफिया हयात, कृष्णा राय, दीपिका कुमारी, सुंदर कुमार, पूर्णिमा कुमारी, शिवम कुमार, समायरा नाज ,मोही कुमार, निदा शादी,नितेश दास ,सिम्मी फातिमा, समीउल्लाह, रितिका गुप्ता ,मोहम्मद फैजान हुसैन, अफीफा नाज, मोहम्मद दिलशाद एवं कोमल कुमारी पुरस्कृत किए गए।
वहीं तीसरे स्थानधारियों यथा ऋषि दीप गुरुम, आदित्य कुमार, आराध्या कुमारी ,जीत प्रमाणिक, सृष्टि कुमारी, मिसगन रेज़ा, मीनाक्षी कुमारी, जीत दास, सोनाली सरकार, प्रिंस राज भारती, तराना शमी ,सोहम कुमार चौधरी, अनिया फातिमा, शारिक अनवर, तनुप्रिया ,मोहम्मद मुंतज़िर आलम, सैना नाज, मोहम्मद फरहान अख्तर एवं नूरेन सहर भी पुरस्कृत हुए। प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं को विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा, प्रधानाध्यापक हिमांशु कुमार सिन्हा, उप प्रधानाध्यापक श्रीमती अनामिका कुमारी साहा,
पीआरओ आलोक कुमार, शिक्षक देवनाथ झा, जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार के साथ-साथ संघ के अन्य पदाधिकारीगण यथा मुकेश कुमार, रोहन कुमार, रुद्र तिवारी, मोहम्मद अमानुल्लाह एवं अन्य ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।