किशनगंज /प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग ने अलग अलग स्थानों से शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट से 750 एम एल विदेशी शराब के साथ नौडेंगा दरभंगा निवासी पप्पू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि रामपुर चेकपोस्ट से नौ लीटर बीयर और 1.8 लीटर विदेशी शराब के साथ खगड़ा तीन नंबर गुमटी निवासी इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया गया।
वहीं बालीचुक्का के समीप बीआर 37 एस 4582 नंबर की पल्सर बाइक से 750 एम एल की तीन बोतल विदेशी शराब के साथ चकला निवासी फजलू रहमान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।




























