नशेड़ी पति ने सरेआम पत्नी को पीटा, भीड़ देखती रही तमाशा

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

स्थानीय सदर अस्पताल में उसवक्त अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब नशेड़ी पति ने पत्नी की सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना में पति और पत्नी दोनों को गंभीर चोटें आई। हालांकि स्थानीय लोगों ने सुरक्षाकर्मियों की मदद से मामले को शांत करा दिया।

अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को वापस भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार रेलवेस्टेशन में डेरा जमाये बैठे रोहित उर्फ असलम को चोट लग गई थी। वह पत्नी खुशबू के साथ इलाज कराने लिए सदर अस्पताल पहुंचा था। लेकिन रास्ते में ही पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। सदर अस्पताल पहुंचते ही नशे में धुत्त रोहित ने डॉक्टर चेंबर के सामने सरेआम पत्नी खुशबू की बेरहमी से पिटाई कर दी।

सबसे ज्यादा पड़ गई