किशनगंज /पोठिया /प्रतिनिधि
पोठिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत स्थित दलुआहाट दुर्गा मंदिर के समीप से बाइक चोरी कर भाग रहें दो चोरों को स्थानीय लोगों ने तकरीबन 10 किलोमीटर खदेड़ कर धर दबोचा ओर फिर जमकर धुनाई की ।पिटाई के बाद ग्रामीणों ने सूचना देकर पोठिया पुलिस के हवाले कर दिया।प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक की चोरी कर रहे दो चोर को ग्रामीणों ने उस समय धर दबोचा जब चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर भाग रहे थे,इधर लोगों को जब दोनों युवकों पर शक हुआ,तो लोगों ने चोरों का पीछा कर कटहल डांगी के निकट डोंक नदी किनारे चोरों को पकड़ लिया।
घटना शनिवार शाम कि है जब मिर्जापुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 मटियाभीटा गाँव निवासी गुलाम रब्बानी बाइक लेकर बाजार करने हेतु दलुहाहाट आया हुआ था,ओर मंदिर के समीप बाइक लगाकर,बाजार कर रहा था,इसी दौरान चोरों ने समय का फायदा उठाकर बाइक लेकर फरार हो गया।बाइक चोरी की घटना की चर्चा पूरे बाजार में तुरंत फैल गयी,तभी स्थानीय युवकों ने दो युवकों को बाइक को तेज गति से बंगाल की ओर लेकर भागते देखा,जिसपर युवकों को शक हुआ,ओर फिर युवकों ने दोनों चोरों का पीछा किया।
युवकों ने चोर का पीछा करते हुए लोधाबारी बंगाल बॉर्डर तक गए,परंतु बाइक चोर वहां से मुड़कर दूसरे रास्ते भागने लगे,परंतु स्थानीय युवकों ने भी सभी रास्तों को घेर लिया,जिसके बाद युवकों ने कटहल डांगी डोंक नदी किनारे चोरों को धर दबोचा,ओर जमकर धुनाई की।जिसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय जिला पार्षद निरंजन राय, उप मुखिया,जयंत कुमार सिंह,व अन्य लोगों ने दोनों चोरों को ग्रामीणों के हाथों बचा पुलिस के हवाले किया।
इधर पुलिसिया पूछताछ में दोनों चोर की पहचान नसीम अख्तर पिता जलालुद्दीन और महबूब आलम पिता कमरुल होदा,बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र के नखकटी ओर लक्खीपुर गांव के रूप में हुई है।बताते चलें कि पोठिया थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह में यह पहली घटना नहीं है बल्कि लगातार गिरोह द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, इसी महीने के 2 अक्टूबर को मिर्जापुर पंचायत के देवनाथ सिंह की बाइक,इसी पंचायत के मदनगंज गाँव के समाउन की बाइक,5 अक्टूबर इसी पंचायत के वीरपुर निवासी हरिनारायण सिंह की बाइक व 7 अक्टूबर के शाम गुलाम रब्बानी की बाइक चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है।जिस कारण लोगों में दहशत है।
वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है,दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।वहीं इस घटना को अंजाम देने हेतु उपयोग किये गए लाल रंग की पल्सर बाइक को भी जब्त की गई है।






























