शिवहर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने 724 लीटर शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :विजय कुमार

शिवहर नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो की नगर परिषद क्षेत्र के सुंदरपुर खरौना से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 1618 बोतल शराब को जप्त किया है। थाना अध्यक्ष सामर्थ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शराब कारोबारी नीरज कुमार पेसर मदन राय को गिरफ्तार किया गया है।

जबकि उसका भाई शराब माफिया सुनील कुमार भागने में सफल रहा। शराब की बोतलें शराब कारोबारी नीरज कुमार एवं सुनील कुमार के घर से बरामद की गई है। जिसमें मैकडेबल 750ml का 325 बोतल, ब्लू इंपिरियल 750ml का 325 बोतल तथा 180ml का 652 बोतल को बरामद किया ।

वहीं एक ब्लैक कलर का हीरो होंडा मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया । मालूम हो कि शराब माफिया सुनील कुमार शिवहर थाना एवं श्यामपुर भट्हा थाना में शराब मामले में वे कई बार जेल जा चुका है।
छापेमारी टीम में एसआई रामायण कुमार एवं जसीम अंसारी अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

शिवहर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने 724 लीटर शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार