राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जायसवाल का किशनगंज में हुआ जोरदार स्वागत,महिला नेत्री ने भाजपा पर साधा जोरदार निशाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार प्रदेश राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ऋतु जायसवाल मंगलवार को किशनगंज पहुंची जहा राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । अध्यक्ष ऋतु जायसवाल ने कहा की संगठन की मजबूती को लेकर वो सभी जिलों में प्रवास कर रही है ।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री को महिलाओं के तन की चिंता नही है की किस तरह से देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियो को दिल्ली की सड़को पर पुलिस ने पीटा।

उन्होंने कहा की भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है इसलिए देश को सम्प्रदायिकता की आग में झोंक रहे है ।वही
एनडीए के 17 साल के कार्यकाल की तुलना उन्होंने महा जंगल से करते हुए कहा की अगर राजद का शासन काल जंगल राज था तो एनडीए का शासन काल महा जंगल राज था ।हालाकि उन्होंने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा की सीएम काम करना चाहते थे लेकिन सहयोगी भाजपा उन्हें काम करने नही देती थी। वही उन्होंने कहा की संविधान को कुचल कर हम कोई दूसरा राष्ट्र नहीं बनने देंगे ।वही उन्होंने कहा की महागठबंधन के जो भी उम्मीदवार होंगे उन्हें राजद कार्यकर्ता चुनाव में जिताने का कार्य करेंगे।

वही राजद जिला अध्यक्ष कमरूल हुदा ने कहा की श्रीमती जायसवाल के दौरे से संगठन को मजबूती मिलेगी और आगामी दिनों में पंचायत स्तर पर कार्यक्रम चलाकर महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे ।पत्रकार वार्ता में शाहिद रब्बानी सहित राजद के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।

राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जायसवाल का किशनगंज में हुआ जोरदार स्वागत,महिला नेत्री ने भाजपा पर साधा जोरदार निशाना