किशनगंज /सागर चन्द्रा
दुष्कर्म मामले का आरोपी थानेदार अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। जबकि फरार थानेदार नीरज कुमार निराला ने किशनगंज न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी भी दाखिल कर दी है। फरार दरोगा के अधिवक्ता के द्वारा न्यायालय में अर्जी दाखिल की गई है।
एडीजे प्रथम के न्यायालय में थानेदार की जमानत याचिका पर आगामी आठ जून को सुनवाई होगी। न्यायालय के द्वारा मामले से संबंधित सीडी और एलसीआर की मांग की गई हैं। सर्वप्रथम डिस्ट्रिक्ट जज के यहां अर्जी दाखिल की गई थी। जहां से एडीजे प्रथम के न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया गया। साथ ही मुखिया प्रतिनिधि के अधिवक्ता ने भी न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर की है।
जल्द ही मुखिया प्रतिनिधि के जमानत याचिका पर भी न्यायालय में सुनवाई होगी। एडीजे प्रथम के एडिशनल पीपी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया न्यायालय में आरोपीत नीरज कुमार निराला के जमानत याचिका संख्या एबीपी 200/ 2023 है। इस याचिका पर आठ जून को सुनवाई की जाऐगी।
न्यायालय में होगा। बताते चलें कि पीड़िता के द्वारा दुष्कर्म का केस दर्ज किये जाने के बाद से ही आरोपी थानेदार और उसका हमराज फरार है। पुलिसिया दांवपेंच से भलीभांति परिचित थानेदार एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी को लगातार चकमा दे रहा है।