बहादुरगंज /किशनगंज /निशांत चटर्जी
असम से लापता हुई 22 वर्षीय युवती को गुंजरमारी चौक के समीप से बहादुरगंज पुलिस ने सकुशल बरामद कर पीड़िता के परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
थानाअध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया की दिनांक 14/01/2023 को असम के लाला थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती लापता थी. जहाँ युवती के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने लाला थाना मे दर्ज करवाया था.
जिसके बाद खोजबीन के क्रम मे असम पुलिस बहादुरगंज पहुंची. वही बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुंजरमारी चौक के समीप से लापता युवती को सकुशल असम पुलिस ने बहादुरगंज पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया। तत्पश्चात आवश्यक कागजी कार्रवाई को पूर्ण करते हुए युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 175