बिहार के अलग अलग जिलों में दिखा चांद ,कल धूमधाम से मनाई जायेगी ईद

SHARE:

रमजान के पवित्र महीने का आज 29वां रोजा है। यह मुकद्दस महिना अब लगभग खत्म हो गया है । क्योंकि शुक्रवार शाम पटना ,मुंगेर,किशनगंज,पूर्णिया सहित कई शहरों में रोजेदारों ने ईद-उल-फितर के चांद का दीदार किया है।

मालूम हो की चांद दिखने के बाद अब ईद का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया जायेगा।चांद देखने के बाद रोजेदारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी ने चांद का दीदार करने के बाद एक दूसरे को गले लग कर ईद की बधाई दी।

वही सीमावर्ती किशनगंज जिले के बाजारों में भी जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। मुस्लिम धर्मावलंबी बाजार में खरीददारी के लिए उमड़ पड़े है ।

manish123
Author: manish123

सबसे ज्यादा पड़ गई