जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान ने मैट्रिक परीक्षा के जिला टॉपर छात्र को किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 
किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी

बिहार माध्यमिक परीक्षा 2023 में ज़िला टॉपर एवं बिहार में टॉप 10 रैंक लाने वाले मेधवी छात्र शाद नक़ी को  ज़िला पार्षद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम ने कोचिंग सेंटर बहादुरगंज में जाकर शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीँ इस संदर्भ मे जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम ने बतलाया की शाद नकी ने बिहार माध्यमिक परीक्षा मे 500मे से 476 अंक लाकर जहां जिला टॉपर बनने का ख़िताब अपने नाम दर्ज कराया।

वहीं रसल हाई स्कूल बहादुरगंज में पहला स्थान लाकर स्कूल का भी नाम रोशन किया है। मौके पर छात्र शाद नकी के माता-पिता सहित स्कूल और कोचिंग के सभी शिक्षकों को भी उन्होंने बधाई दी।
ज़िला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की हमारे बच्चों में गुणवत्ता  की कमी नहीं है, शर्त है उसे निखारा जाय एवं सुविधा दी जाय।

जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान ने मैट्रिक परीक्षा के जिला टॉपर छात्र को किया सम्मानित

error: Content is protected !!