किशनगंज :मारवाड़ी कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित, प्रधानाचार्य की उपलब्धियों पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मारवाड़ी कॉलेज शिक्षक संघ एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की एक संयुक्त बैठक बुधवार को प्राध्यापक कक्ष में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ के सचिव डॉ० गुलरेज रौशन रहमान ने की। बैठक में प्रधानाचार्य प्रो0 (डॉ०) संजीव कुमार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर बिन्दुवार चर्चा की गई और उपलब्धियों के लिए ध्वनिमत से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया ।बैठक में पारित प्रस्ताव को पूर्णिया विश्विद्यालय के कुलपति को पत्र के माध्यम से प्रेषित किया गया है ।पारित प्रस्ताव की जानकारी शिक्षक संघ के सचिव डॉ गुलरेज रौशन रहमान एवं शिक्षकेत्तर संघ के सचिव राजकुमार राम के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रेषित की गई है। 

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की  माननीय उच्च न्यायालय पटना में मारवाड़ी कॉलेज बनाम निर्मल दफ्तरी के विचारधीन मामले में मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज का पक्ष मजबुत करने हेतु अधिवक्ता की सलाह पर सेकेण्ड अपील प्रधानाचार्य के कार्यकाल में दायर की गई है।साथ ही माननीय उच्च न्यायालय पटना में भवेन लाल सिंह बनाम मारवाड़ी कॉलेज,किशनगंज के विचारधीन मामले में अधिवक्ता की सलाह पर जमीनअतिक्रमण मुक्त कराने हेतु माननीय उच्च न्यायालय, पटना में प्रधानाचार्यके कार्यकाल में काउन्टर इभिक्सन सूट दायर की गई है।

वही हॉस्टल की जमीन पर चहारदीवारी निर्माण को लेकर भी प्रस्ताव पारित करते हुए कहा गया की होली एवं शबे-ए-बारात के दरम्यान कॉलेज बंद रहने का फायदा उठाते हुए यू०जी०सी० हॉस्टल से सटे मारवाडी कॉलेज, किशनगंज की खतियानी जमीन का अतिक्रमण कर चाहरदिवारी निर्माण रोकने के लिए वसीम रजा खान एवं अन्य के विरूद्ध जिला प्रशासन के सहयोग से विरूद्ध दंड प्रक्रिया सहिता की धारा 107 एवं धारा 144 लगाई गई। इससे अतिक्रमणकारियों का हौसला पस्त हुआ है।

वही आगे कहा गया की वर्ष 1960 में स्थापित मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज की सम्पूर्ण जमीन खेसरावार मापी स्थापनाकाल से ही लंबित होने के कारण उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए प्रधानाचार्य के कार्यकाल में ही अंचलाधिकारी, किशनगंज को लिखित आवेदन देकर सम्पूर्ण जमीन की मापी कराने का अनुरोध किया गया है।  कोरोनाकाल के बाद वित्तीय वर्ष 2023 2024 के लिए अंचलाधिकारी, किशनगंज की सलाह पर मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज की खेती योग्य जमीन, पोखर एवं आम बागीचा की डाक बंदोबस्ती के लिए दिनांक 12.04.2023 की तिथि निर्धारित की गई है।साथ ही कहा गया की यू०जी०सी० की दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं योजना से संबंधित बीस साल पुराने मामलों में प्रधानाचार्य प्रो० (डॉ०) संजीव कुमार ने यू०जी०सी० के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय एवं पटना यू०जी०सी० कैम्प कार्यालय में सभी वांछित कागजातों के साथ सदेह उपस्थित होकर सफलतापूर्वक निष्पादन कराया। 

मुस्लिम अल्पसंख्यक छात्र / छात्राओं के हितार्थ प्रधानाचार्य के कार्यकाल में ही मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU ) की शाखा स्थापित की गई है।

सीनेट द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में अंग्रेजी एवं उर्दू में भी मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के साइन बोर्ड लगाये गये है।  प्रधानाचार्य, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज द्वारा AISHE का DCF II त्रुटिरहित एवं सफलतापूर्वक ऑनलाइन अपलोड कराया गया।साथ ही कुलपति को लिखे पत्र में कहा गया की इसी कार्यकाल में पीजी की पढ़ाई का शुभारंभ होने वाली है ।जिसे लेकर सभी शिक्षको एवं कर्मियों ने प्रधानाचार्य प्रो० (डॉ०) संजीव कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।उक्त जानकारी डॉ सजल प्रसाद के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

किशनगंज :मारवाड़ी कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित, प्रधानाचार्य की उपलब्धियों पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित